मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर संभाग में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी और गिरे ओले, कई इलाकों में उखड़े पेड़ - बिजली के तार टूटना

इंदौर में देर रात मौसम ने करवट ली. जहां तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, जिससे ब्लैकआउट की स्थिति रही.

कई इलाकों में बिजली रही गुल

By

Published : Apr 15, 2019, 8:40 AM IST

इंदौर। शहर में देर रात मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश भी हुई. वहीं तेज हवाओं के कारण पूर्वी क्षेत्र में विजय नगर, रिंग रोड सहित कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिससे बिजली के तार टूट गए. कई इलाकों में अंधेरा छाया रहा.


दिनभर भीषण गर्मी के बाद रात को अचानक मौसम ने करवट ली और एकाएक तेज हवाओं के साथ कई क्षेत्रों में बारिश होने लगी. हवा इतनी तेज थी कि कई बड़े पेड़ जड़ सहित उखड़ गए. इससे बिजली के तार भी टूट गए. जिससे रिंग रोड पर एक वाहन चालक घायल हो गया. रुक-रुककर चली तेज हवाओं के बीच इलाकों में बिजली के तार टूटने से अंधेरे छाया रहा.

शहर में तेज हवाओं के कारण उखड़े पेड़


विजनगर, शीतल नगर, गंगादेवी नगर, वेलोसिटी, आदर्श मेघदूत नगर, चित्रा नगर सहित एरिये की एक दर्जन से अधिक कालोनियों में रातभर बिजली गुल रही. उखड़े हुए पेड़ों को हटाने के लिए निगम और विद्युत मंडल की टीम रात को ही मैदान में उतर आई. वहीं इंदौर सम्भाग के खरगोन, बड़वानी और धार जिले में भी रविवार को तेज आंधी, बारिश और ओले गिरे. धार सहित नालछा, बगड़ी और केसूर में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details