मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच के दौरान नहीं होगी बत्ती गुल, विद्युत मंडल ने की खास तैयारियां

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले भारत और बाग्लादेश के बीच टेस्ट मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. खेल के बीच में लाइट न कटे, इसके लिए म.प्र. विद्युत विभाग ने लाइट व्यवस्था कर ली है.

क्रिकेट मैच को लेकर विद्युत विभाग ने की तैयारियां

By

Published : Nov 11, 2019, 2:22 PM IST

इंदौर। शहर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले टेस्ट मैच की तैयारियां जोरों पर हैं. बीच में लाइट बंद न हो, इसके लिए मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने इसकी खास तैयारियां की है, इंदौर में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 14 नवंबर से होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. 12 और 13 नवंबर को दोनों टीमें स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए जाएंगी.

क्रिकेट मैच के लिए विद्युत विभाग ने की तैयारियां

सीरीज का दूसरा नाइट टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाना है. कुछ खिलाड़ी शाम के समय होल्कर स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए आ सकते हैं, इसलिए लाइट की व्यवस्था की गई है. इसके लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विद्युत वितरण कंपनी से इंतजाम करने के लिए निवेदन भी किया था, जिसके बाद स्टेडियम और उसके आसपास की लाइट को लेकर एमपीईबी ने तैयारियां की है. वहीं मैच के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details