इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लाइफ लॉन्ग लर्निंग विभाग ने बच्चों को अपने हुनर को तराशने की शिक्षा दी जा रही है. ये विभाग के कोर्सेस में पढ़ने वाले छात्रों ने विश्वविद्यालय के तक्षशिला परिसर में नवसृजन वार्षिक प्रदर्शनी लगाई.
लाइफ लॉन्ग लर्निंग के छात्रों ने लगाई वार्षिक प्रदर्शनी - वेस्ट मटेरियल
इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में लाइफ लॉन्ग लर्निंग विभाग के कोर्सेस में पढ़ने वाले छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में वेस्ट मटेरियल से तैयार की गई चीजों की प्रदर्शनी लगाई.
प्रदर्शनी के जरिए बच्चों की कला और हुनर को लोगों के बीच लाया गया. बच्चों की बनाई गई पेंटिंग, हस्तकला, फैशन डिजाइनिंग, इलेक्ट्रिक डिवाइस जैसे सामानों का निर्माण किया गया था, जिन्हें प्रदर्शनी में रखा गया.
इस प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को उनकी कला और हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिला, वहीं प्रदर्शनी में बच्चों ने जो सामान बनाया, उसे बेचने पर मिलने वाले पैसों को उनकी फीस से कम किया जाएगा. साथ ही बच्चों को ये शिक्षा दी गई की वो किस तरह से अपनी कला को रोजगार भी बना सकते हैं.