मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई, 13 दुकानों के लाइसेंस किए गए निरस्त

इंदौर में मेडिकल स्टोर्स पर छापेमार कार्रवाई की गई, जिसमें 13 मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं, जो प्रतिबंधित दवाईयों का विक्रय कर रहे थे.

Administration raids on medical stores
मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन की छापामार कार्रवाई

By

Published : Dec 19, 2019, 2:16 PM IST

इंदौर। शहर में पुलिस जिस तरह से लगातार भू-माफियाओं पर नकेल कस रही है, उसी कड़ी में अब जिला प्रशासन भी इंदौर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए नजर आ रहा है. इस बार शिकंजा कसा गया है शहर के उन मेडिकल स्टोर्स पर, जहां प्रतिबंधित दवाईयों को बेचा जा रहा था. इन मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

मेडिकल स्टोर्स पर प्रशासन की छापेमार कार्रवाई


मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले निर्देश के बाद पूरे मध्यप्रदेश में सभी विभागों के अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शहर में इंदौर पुलिस के बाद अब जिला प्रशासन अधिकारी भी काफी सक्रिय हो गए हैं. जहां संभागयुक्त आकाश त्रिपाठी की फटकार के बाद आरटीओ ने रेत मंडी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं औषधि विभाग ने शहर के कई इलाकों में स्थित मेडिकल स्टोर्स पर छापेमार कार्रवाई की. जांच के दौरान 13 मेडिकल स्टोर्स प्रतिबंधित दवाइयों का विक्रय करते पाए गए. औषधि विक्रय अधिनियम के तहत इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक औषधि विभाग ने इसमें मूसाखेड़ी के हेल्थ लाइफ मेडिकोज, सद्गुरु मेडिको, जावरा कंपाउंड भंवर कुआं थाना क्षेत्र के सद्गुरु मेडिकल स्टोर, साईं मेडिकल स्टोर, सनराइज मेडिकल स्टोर समेत कई मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details