इंदौर।कोरोना वायरस के कारण देश में कहर मचा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया है. इसको लेकर इंदौर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. देर रात कलेक्टर और डीआईजी इंदौर की सड़कों पर जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान कलेक्टर लोकेश जाटव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 12 वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त, कलेक्टर ने लोगों से की अपील - लाइसेंस सस्पेंड
देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इसको लेकर इंदौर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. देर रात कलेक्टर और डीआईजी इंदौर की सड़कों पर जायजा लेने पहुंचे.
कलेक्टर लोकेश जाटव ने इंदौर की जनता से अपील की. उनका कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की जरुरत नहीं है. जरूरतों से संबंधित जो दुकानें हैं चाहे वह किराने की दुकान हो दूध की दुकान हो या फिर सब्जी की दुकान हो वह सभी एक निश्चित समय के लिए खुलेगी. वहीं लोकेश जाटव ने यह भी कहा है कि शहरवासियों की सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. कलेक्टर ने यह भी बताया कि लॉकडाउन तोड़ने वालों 9 से अधिक लोगों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए हैं. वहीं कुछ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है.
लोकेश जाटव ने कहा कि ऐसे कई विदेशी लोगों को चिन्हित किया है जो अभी कुछ दिनों पहले ही विदेशों से आकर इंदौर में रुके हुए हैं. उनको चिन्हित कर उनके घर पर जाकर अब स्वास्थ्य विभाग की टीम उनका चेकअप कराया जाएगा. वहीं उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक मैसेज चलाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.