मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम में लगी आग से अधिकारियों ने लिया सबक, जल्द जरूरी संसाधन खरीदे जाएंगे

इंदौर नगर निगम कार्यालय में पिछले दिनों हुई आगजनी से प्रशासन ने सबक लिया है, अधिकारियों ने भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसके लिए कमर कस ली है. ननि आयुक्त ने अधिकारियों को सभी जरूरी संसाधन खरीदने के निर्देश दिए है.

इंदौर नगर निगम में पिछले दिनों लगा आग.

By

Published : Jul 31, 2019, 7:55 PM IST

इंदौर। नगर निगम में पिछले दिनों हुई आगजनी के बाद ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इसके लिए कवायद शुरू कर दी है. ननि आयुक्त ने अधिकारियों को आग जैसी घटनाओं से निपटने के लिए जरूरी संसाधन खरीदने के निर्देश दिए है.

इंदौर नगर निगम में पिछले दिनों लगा आग.
पिछले दिनों स्टोर रूम के साथ विधि विभाग में आग लगने से जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे. इसी के साथ स्टोर रूम में रखा लाखों का समान भी जल गया था. वहीं इस आगजनी के बाद सबक लेते हुए, आग से बचने के उपाय पर काम करने की बात कही जा रही है.आयुक्त ने बताया की उनकी कोशिश है की आग लगने के बाद उसके बुझाने के लिए सभी उपकरणों को ख़रीदा जाएगा. बिजली के तारों में जरूरी फेर बदल किये जाएंगे. इसी के साथ अधिकारियों ने जल्द ही फायर अफसर की नियुक्ति होने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details