मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब कुष्ठरोगियों के लिए बन रहा विशेष मतदान केंद्र, चुनाव आयोग की सराहनीय पहल - vote

इंदौर निर्वाचन कार्यालय ने कुष्ठ रोगियों को भी मतदान का हिस्सा बनाने के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित करने का फैसला लिया है. इस पहल की सभी सराहना कर रहे हैं.

प्रतुल सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

By

Published : Apr 1, 2019, 1:58 PM IST

इंदौर। अक्सर चुनाव प्रक्रिया से खुद को दूर रखने वाले प्रदेश के कुष्ठ रोगी भी इस बार लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान कर सकेंगे. निर्वाचन कार्यालय ने कुष्ठ रोगियों को भी मतदान का हिस्सा बनाने के लिए एक विशेष मतदान केंद्र बनाने का फैसला लिया है.

कुष्ट रोगी भी कर सकेंगे मतदान

सांवेर रोड पर दो कॉलोनियों और एक कुष्ठरोग सैनिटोरियम में रहने वाले कई परिवार ऐसे हैं, जिनमें करीब 150 कुष्ठ रोगी मतदाता हैं. ये लोग सामान्य मतदान केंद्रों में जाने से कतराते हैं. इसके अलावा भेदभाव या विरोध के चलते कई बार मतदान करने ही नहीं जाते. लिहाजा हर चुनाव में इनके रिहायशी क्षेत्रों का मतदान ना के बराबर होता है.

इस बार जिला निर्वाचन शाखा ने कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष मतदान केंद्र का जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें सिर्फ यही मतदान कर सकेंगे. इनके लिए अलग से निर्वाचन अमले की भी व्यवस्था की जा रही है. ये पहल मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details