इंदौर। नागरिकता संशोधन कानून का एक तरफ जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं हाई कोर्ट के वकीलों ने इस कानून के समर्थन में रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया. इस दौरान वकीलों ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की. प्रदर्शन में पहुंचे हाईकोर्ट के लगभग 50 वकीलों ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया.
नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में वकीलों ने किया प्रदर्शन - धारा 144
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं इंदौर हाई कोर्ट के वकीलों ने उसके समर्थन में रीगल चौराहे पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की.
पूरे देश में इस कानून को लेकर जहां विरोध-प्रदर्शन चल रहा है, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ के वकीलों का कहना है कि ये अधिनियम कहीं से भी देश या संविधान के खिलाफ नहीं है. पहले इस कानून के बारे में सभी को समझना चाहिए. प्रदर्शनकारी पैदल मार्च करते हुए रीगल चौराहे पर पहुंचे. उन्होंने सभी लोगों से ये अपील की है कि पहले वे इस कानून के बारे में जानें.
हालांकि, रीगल चौराहे पर धारा 144 लागू है. ऐसी स्थिति में बिना अनुमति धरना या प्रदर्शन नहीं किया जा सकता, लेकिन वकीलों ने बताया कि उन्होंने प्रशासन को इस प्रदर्शन की जानकारी पहले ही दे दी थी.