जिला कोर्ट भवन निर्माण के विरोध में वकील संघ, कामकाज किया ठप - इंदौर के वकीलों ने
पिपलियाहाना तालाब की जमीन पर बन रहे जिला कोर्ट भवन के विरोध में इंदौर के वकीलों ने एकदिनी सांकेतिक हड़ताल की.
वकीलों ने की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल
इंदौर। शहर के पिपलियाहाना तालाब की जमीन पर जिला कोर्ट का नवीन भवन बनाए जाने का विरोध जारी है, शहर में हो रही लगातार बारिश के बाद निर्माणाधीन कोर्ट भवन के पास पानी भर गया है, जिसके बाद वकीलों ने अपना विरोध भी तेज कर दिया है. इसी मुद्दे पर इंदौर अभिभाषक संघ के आह्वान पर कोर्ट में वकीलों ने एक दिन की हड़ताल की. इस दौरान वकीलों ने कोर्ट में होने वाली किसी भी सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया.