मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला कोर्ट भवन निर्माण के विरोध में वकील संघ, कामकाज किया ठप - इंदौर के वकीलों ने

पिपलियाहाना तालाब की जमीन पर बन रहे जिला कोर्ट भवन के विरोध में इंदौर के वकीलों ने एकदिनी सांकेतिक हड़ताल की.

वकीलों ने की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल

By

Published : Sep 12, 2019, 1:21 PM IST

इंदौर। शहर के पिपलियाहाना तालाब की जमीन पर जिला कोर्ट का नवीन भवन बनाए जाने का विरोध जारी है, शहर में हो रही लगातार बारिश के बाद निर्माणाधीन कोर्ट भवन के पास पानी भर गया है, जिसके बाद वकीलों ने अपना विरोध भी तेज कर दिया है. इसी मुद्दे पर इंदौर अभिभाषक संघ के आह्वान पर कोर्ट में वकीलों ने एक दिन की हड़ताल की. इस दौरान वकीलों ने कोर्ट में होने वाली किसी भी सुनवाई में हिस्सा नहीं लिया.

वकीलों ने की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल
जिला कोर्ट का नया भवन पिपलिहाना तालाब के पास बनाया जा रहा है, जिसका इंदौर अभिभाषक संघ विरोध कर रहा है, अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि तालाब की जमीन पर इस बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिससे तालाब पूरी तरह समाप्त हो जाएगा. इस मुद्दे को लेकर स्थानीय रहवासी भी लगातार विरोध कर रहे हैं और अब उन्हें अभिभाषक संघ का समर्थन भी मिल गया है.अभिभाषक संघ के आह्वान पर जिला कोर्ट में वकीलों ने एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल भी की. इस दौरान कोई भी वकील किसी भी सुनवाई में हिस्सा नहीं ले रहा है, वकीलों ने चेतावनी दी की यदि समय रहते उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे रहवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details