इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में एक वकील ने नशीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मे प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बिमारी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है.
बीमारी से परेशान वकील ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - indore news
इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में बीमारी से परेशान होकर एक वकील ने नशीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खा लिया है, मृतक के पास से पुलिस को प्रणय शुक्ला का आईडी कार्ड मिला है. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक इंदौर जिला कोर्ट में वकील था. बताया जा रहा है कि वकील दोपहर में घर से किसी काम का कहकर निकला था.
पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने बीमारी से परेशान होकर जान देने की बात कही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस मीडिया से बचती नजर आ रही है.