इंदौर।एक ओर जहां कोरोना महामारी के चलते छात्र परीक्षा और अध्यापन कार्य में परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं अब विधि विभाग के छात्र दो अलग-अलग आदेशों के चलते और परेशानियों से जूझ रहे हैं. मामला है बीसीआई के जारी किए गए आदेश और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के जारी किए गए आदेश को लेकर बनी असमंजस की स्थिति का है. जिसके लिए छात्र नेता अभिजीत पांडे ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को शिकायती पत्र दिया है.
असमंजस की स्थिति में लॉ के छात्र, DAVV और BCI के आदेशों के बीच फंसे - बीसीआई
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के लॉ छात्र DAVV और बीसीआई के अलग-अलग आदेशों के कारण असमंजस की स्थिति में हैं, जिसके लिए छात्र नेता ने प्रबंधन को शिकायती पत्र सौंपा है.
![असमंजस की स्थिति में लॉ के छात्र, DAVV और BCI के आदेशों के बीच फंसे Law students in dilemma over orders from DAVV and CBI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9342364-thumbnail-3x2-img.jpg)
असमंजस की स्थिति को जल्द निराकरण करने की मांग छात्रों द्वारा की गई है. छात्र नेता और विधि छात्र अभिजीत पांडे ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को शिकायती पत्र दिया है, और विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरे मामले में निराकरण की मांग की है. उन्होंने कहा कि जल्द मामले का निराकरण नहीं होता है, तो वो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.
महामारी के दौरान छात्रों की सुविधा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने छात्रों को जनरल प्रमोशन देने, और ओपन बुक परीक्षा के माध्यम से परीक्षाओं को आयोजित कराए जाने की बात कही थी. जिसे लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कार्रवाई की जा रही है. लेकिन बीसीआई ने निर्देश जारी किए कि हालात सामान्य होने के बाद ही परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा. ऐसे में छात्रों के सामने असमंजस की स्थिति बनी हुई है.