मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV के परीक्षा आयोजन पत्र को लेकर असमंजस में पड़ा लॉ कॉलेज - Indore news

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने ओपन बुक परीक्षा करने का निर्णय लिया था. जिसको लेकर विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज) को एक पत्र भेजा गया है. जहां छात्रों के जनरल प्रमोशन की तैयारी शुरू हो गई है, जिसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

law-college-in-dilemma-over-davv-letter
असमंजस में पड़ा विधि महाविद्यालय

By

Published : Oct 10, 2020, 3:24 PM IST

इंदौर। कोरोना काल में सभी शिक्षा संस्थान बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही थी. ओपन बुक के आधार पर परीक्षाओं को आयोजित कराने का फैसला लिया गया था. जिसमें स्थगित की गई परीक्षाओं को भी इसमें शामिल किया गया था. जहां अब शासन के आदेशों के आधार पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा आयोजन कराने वाले एक पत्र से विधि महाविद्यालय में असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है.

असमंजस में पड़ा विधि महाविद्यालय

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं का आयोजित कराए जाने को लेकर पत्र भेजा गया है. वहीं विधि महाविद्यालय का कहना है कि उक्त परीक्षाओं में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जा चुका है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार परीक्षाओं के मूल्यांकन को लेकर विधि महाविद्यालय को एक पत्र भेजा गया था. हालांकि विधि महाविद्यालय से पूरे मामले में चर्चा की जा रही है.

यह भी पढ़ें:- पब्लिक डोमेन में आएंगी खासगी ट्रस्ट की संपत्तियां, संरक्षण के लिए सरकार बनाने जा रही ऐप

विधि महाविद्यालय में एलएलबी के छठे सेमेस्टर और बीए एलएलबी के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक के आधार पर की गई है. लेकिन अन्य परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया गया है. इन परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम इंटरनल मार्क्स के आधार पर तैयार किया जा रहा है. इसी को लेकर विधि महाविद्यालय को पत्र भेजा गया था. जिसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जल्द ही इसका निराकरण कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details