इंदौर। कोरोना काल में सभी शिक्षा संस्थान बंद है. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही थी. ओपन बुक के आधार पर परीक्षाओं को आयोजित कराने का फैसला लिया गया था. जिसमें स्थगित की गई परीक्षाओं को भी इसमें शामिल किया गया था. जहां अब शासन के आदेशों के आधार पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है. लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा आयोजन कराने वाले एक पत्र से विधि महाविद्यालय में असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं का आयोजित कराए जाने को लेकर पत्र भेजा गया है. वहीं विधि महाविद्यालय का कहना है कि उक्त परीक्षाओं में छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जा चुका है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी के अनुसार परीक्षाओं के मूल्यांकन को लेकर विधि महाविद्यालय को एक पत्र भेजा गया था. हालांकि विधि महाविद्यालय से पूरे मामले में चर्चा की जा रही है.