इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित विडोरा पब पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद कार्रवाई को अंजाम देते हुए, मैनेजर सहित कई युवकों को पब में शराब खोरी करते हुए पकड़ा है. फिलहाल पकड़े गए सभी युवकों को थाने ले जाकर कार्रवाई की गई है.
पब पर देर रात पुलिस ने की कार्रवाई, मैनेजर सहित कई युवक पकड़े गए - Police action on Vidora
इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में देर रात तक संचालित हो रहे, विडोरा पब पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए, पब मैनेजर सहित कई युवकों को पकड़ा है.
पुलिस को मिल रही शिकायतों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस दौरान मैनेजर अब्दुल जलील सहित पब में मौजूद युवकों को शराब खोरी करते हुए पाया गया. वहीं पब को बंद कराने के बाद पुलिस सभी युवकों को थाने लाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.
फिलहाल देर रात तक संचालित हो रहे पब के चलते फिर एक बार पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है, कई बार शिकायतों के बाद भी शहर में शराब खोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दे इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में देर रात तक पब चालू रहते है.