इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए नौ लड़कियां और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर के नाम से चल रहा है इस सेक्स रैकेट में लगातार लंबे समय से अनैतिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिल रही थी. सूचना के आधार पर लसूड़िया पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश - Mahalaxmi Nagar Area
इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने आज एक देह व्यापार का खुलासा करते हुए स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने नौ लड़कियों और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल लसूड़िया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महालक्ष्मी नगर क्षेत्र के फ्लैट में लंबे समय से नेचर स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां चल रही है. वहीं आज मौका देख पुलिस ने जब वहां दबिश दी तो वहां से 9 लड़कियां और तीन पुरुषों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक देह व्यापार संचालित करने वाला युवक कार्रवाई के दौरान फरार हो गया. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं. वहीं पकड़ी गई लड़कियां सिक्किम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी, जो इंदौर के स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम संचालित कर रही थी. वही पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई हैं.