इंदौर। हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ में पदस्थ न्यायाधीश वंदना कसरेकर का इलाज के दौरान निधन हो गया है. वंदना कसरेकर का लंबे समय से कोरोना संक्रमित होने की वजह से मेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. जहां सुबह उनका निधन हो गया. जहां उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी गई. इस दौरान इंदौर शहर के आला अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे.
इलाज के दौरान कार्डिक अरेस्ट से मौत
मेडिकल अधिकारी अमित मालाकार ने न्यायमूर्ति वंदना करसेकर के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. वहीं मेडिकल अधिकारी अमित मालाकार का कहना था कि कुछ दिनों पहले वह कोरोना संक्रमित पाई गई थी. इलाज के लिए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. साथ ही उन्हें किडनी जैसी गंभीर बीमारी भी थी. किडनी की बीमारी होने के कारण वह कोरोना संक्रमण से लड़ नहीं पाई और इलाज के दौरान ही उन्हें कार्डिक अरेस्ट भी आ गया. जिससे उनकी मौत हो गई.