इंदौर।शहर में नारकोटिक विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है. बता दें कि दोनों आरोपियों ने गांजे को कुत्तोगदम (तेलंगाना) से मंगवाया था. इसे विदिशा जिले में भेजने वाले थे, लेकिन उसके पहले ही नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में गांजा बरामद कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
मुखबिर ने दी थी सूचना : नारकोटिक्स विभाग की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुत्तोगदम (तेलंगाना) से बड़ी मात्रा में तकरीबन 169.38 किलोग्राम गांजा मंगवाया गया है और उसे विदिशा क्षेत्र में सप्लाई किया जाना है. इसी सूचना के आधार पर नारकोटिक्स विभाग द्वारा पूरे मामले में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. मुखबिर के बताए अनुसार गाड़ियों की छानबीन की गई. इसी दौरान नारकोटिक्स विभाग इंदौर की टीम को नरसिंहपुर में वोक्सवैगन पोलो कार नजर आई. उसमें दो संदिग्ध युवक नजर आए. इसके बाद टीम टीम ने उक्त कार को रोका और जब जांच पड़ताल की गई तो उसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. इसकी कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है.