इंदौर। एसआईटी ने पिछले दिनों एक भूमाफिया को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए भूमाफिया से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. भूमाफिया का तीन दिन का रिमांड भी पुलिस ने लिया है. इस दौरान कई तरह के खुलासे होने की पुलिस को उम्मीद है. पूरे मामले में एक फरार भूमाफिया लगातार फरार चल रहा है. पूछताछ के दौरान उसकी विभिन्न लोकेशन के बारे में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा सकती है, लेकिन जिस तरह से घटनाक्रम में थाने की एसआईटी ने फरार आरोपी को पकड़ा, उसके बाद थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
एसपी ने गठित की एसआईटी
खजराना थाना क्षेत्र के मजदूर गृह निर्माण सहकारी संस्था की जमीन पर घोटाले के मामले में पिछले दिनों खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. खजराना पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आरोपी लगातार पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था. थाने की पुलिस जिस तरह से लापरवाही बरत रही थी, इसको लेकर एसपी को भी कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं. शिकायत मिलने के बाद एसपी ने एक एसआईटी गठित की.
दीपेश पर रखा था तीस हजार रुपये का इनाम
एसआईटी ने पिछले दिनों कार्रवाई करते हुए दीपक मद्दा के साले दीपेश बोरा को गिरफ्तार कर लिया. दीपेश बोरा पर पुलिस ने 30, 000 रुपये का इनाम रखा था, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था. इसी दौरान एसआईटी को उसकी लोकेशन महाराष्ट्र के धुलिया में मिली, जिसके बाद एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से पुलिस को तीन दिन की रिमांड मिली.
मुख्य आरोपी तक पहुंचने के किये जा रहे हैं प्रयास
इस पूरे मामले में पुलिस मुख्य आरोपी दीपक मद्दा की गिरफ्तारी के लिए लगातार दीपेश से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ के दौरान दीपेश ने कई अहम जानकारियां दी हैं. वहीं दीपेश के विभिन्न बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि फरारी के दौरान उसने जैन मंदिर में भी फरारी काटी थी.
भूमाफियाओं को पकड़ने में थाने की पुलिस नही कर रही मदद
पूरे ही मामले में पुलिस ने पिछले दिनों भू माफियाओं के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत की, और एक के बाद एक कई बड़े भू माफियाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. प्रकरण दर्ज होने के कारण कई भूमाफिया पुलिस के गिरफ्त से फरार हो गए. भू माफियाओं को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को एसपी ने निर्देशित किया था, लेकिन थाना प्रभारी एसपी के आदेशों का पालन नहीं कर रहे थे.