मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में पेश किया गया कुख्यात भू-माफिया बॉबी छाबड़ा, पुलिस को मिली तीन दिन की रिमांड - landmafiya boby chhabda

इंदौर में पकड़ें गए भू-माफिया बॉबी छाबड़ा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया.

land-mafia-bobby-chhabra-presented-in-district-court-in-indore
कोर्ट में किया गया भूमाफिया बॉबी छाबड़ा

By

Published : Feb 19, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 11:49 PM IST

इंदौर। भू-माफिया बॉबी छाबड़ा को इंदौर पुलिस ने रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पूरे मामले में खजराना पुलिस लगातार बॉबी से पूछताछ कर रही है.

कोर्ट में किया गया भूमाफिया बॉबी छाबड़ा

आज रिमांड खत्म होने के बाद बॉबी को इंदौर की जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां सरकारी वकील और बॉबी छाबड़ा के वकील के बीच में जमकर बहस हुई, लेकिन कोर्ट ने आखिरकार बॉबी को पुलिस की रिमांड में भेज दिया.

पिछले दिनों कुख्यात भू-माफिया बॉबी छाबड़ा को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़कर खजराना पुलिस को सौंप दिया था. खजराना पुलिस लगातार बॉबी से विभिन्न मामलों में पूछताछ कर रही है. इंदौर पुलिस लगातार भू-माफिया बॉबी छाबड़ा से पूछताछ कर रही है. बॉबी के खिलाफ कई लोगों ने प्लाटों की हेराफेरी के संबंध में शिकायत की है. कई सहकारी संस्थाओं में भी हेराफेरी करने का आरोप बॉबी पर है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details