मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के स्वच्छता में नंबर वन बनने पर जारी है जश्न का दौर, आदर्श सड़क पर जलाए गए दीप, बांटी गईं मिठाईयां - Lamps lit on Adarsh Road

स्वच्छता में नंबर वन आने की खुशी में अभी तक जश्न मनाए जा रहे हैं. इसी संबंध में आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि आदर्श रोड पर एकत्रित हुए, जहां एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्साह मनाया गया.

People celebrated
लोगों ने मनाया जश्न

By

Published : Aug 25, 2020, 1:45 AM IST

इंदौर। इंदौर ने चौथी बार स्वच्छता में नंबर वन स्थान हासिल किया है, जिसका जश्न हर दिन मनाया जा रहा है. इसी क्रम में आदर्श रोड पर लोगों ने जश्न मनाया और दीपक जलाकर मिठाईयां भी बांटी. इस दौरान इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह और निगमायुक्त भी मौजूद रहे. सभी ने शहरवासियों को बधाई दी. इस दौरान सड़कों पर दीए जलाकर मिठाईयां बांटी गई.

लोगों ने मनाया जश्न

देश भर में इस सड़क ने सफाई को लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इसी वजह से पूरी सड़क को आकर्षक लाइटों से सजाया गया. वहीं सड़कों पर दीए प्रज्वलित किए गए. हालांकि इस रोड को अब और अधिक संवारा जा रहा है. इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि अगर क्षेत्रीय पार्षद जैसे और जनप्रतिनिधि होंगे, तो ऐसी कई सड़कें शहर में देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details