इंदौर। डांसरी ग्राम पंचायत को देश का पहला मूक- बधिर सरपंच मिलने जा रहा है. राज्य में आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में लालू की जीत तय मानी जा रही है. बता दें कि डांसरी गांव को कुछ समय पहले ही ग्राम पंचायत का दर्जा दिया गया है, इसके साथ ही पंचायत चुनाव में ये सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित कर दी गई है. इस गांव में लालू एकलौते एसटी वर्ग के मतदाता हैं.
आखिर कैसे चमका लालू का नसीब
दरअसल, इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर डांसरी गांव की नवगठित पंचायत में हाल ही में जब रोटेशन पद्धति से सरपंच पद के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली गई, तो वो पद अनुसूचित जनजाति के युवक के लिए आरक्षित हुआ. ऐसे में गांव के इस युवक की भी लॉटरी लग गई, जो एकमात्र अनुसूचित जनजाति का होते हुए मूक-बधिर हैं.
वहीं जब क्षेत्रीय ग्रामीणों को आरक्षण के अनुसार और कोई आवेदक मिला ही नहीं, तो सभी ने मूक बधिर लालू को ही गांव का सरपंच बनाने का फैसला कर लिया है. नतीजतन एक हजार की आबादी वाले डांसरी गांव का सरपंच मूक बधिर होगा. जो पंचायत का जनप्रतिनिधि होने के कारण इशारों की भाषा में विकास कार्यों को अंजाम देते नजर आएंगे.