इंदौर। चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के द्रविण नगर में चोरी की एक और वारदात सामने आई हैं. द्रविण नगर में एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए चुरा कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही अन्नपूर्णा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की. द्रविण नगर में रहने वाला एक परिवार पुणे में अपने परिचित के घर पर गया था और घर पर ताला लगा हुआ था. इसी बात का फायदा उठाकर देर रात चोरों ने घर को निशाना बनाया और घर में रखे कीमती सामान के साथ नगद रुपए लेकर फरार हो गए.