मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापारी के सूने घर में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी - indore sp

इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी कड़ी में रामचंद्र नगर में एक व्यापारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं.

Lakhs of rupees stolen from businessman's house in Indore, police investigation
व्यापारी के सूने घर से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

By

Published : Aug 5, 2020, 5:55 PM IST

इंदौर।जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, एक मामला इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां रामचंद्र नगर में एक व्यापारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं. फिलहाल घटना सामने आने के बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को भी की है.

व्यापारी के सूने घर से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

घटना इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि रामचंद्र नगर में व्यापारी आशीष सोनी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित दो लाख रुपये नगद चुराकर फरार हो गए हैं. वहीं व्यापारी को घटना की जानकारी पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने दी जिसके बाद फरियादी घर पर पहुंचा तो देखा कि घर में मौजूद अलमारी के ताले टूटे हुए थे. वहीं सोने चांदी के जेवरात सहित जो पुराने रत्न थे वह भी गायब थे.

व्यापारी के सूने घर से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

बता दें जो पुराने रत्न हैं उनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है और तकरीबन ढाई सौ से अधिक रत्न इस दौरान व्यापारी के घर में मौजूद थे जो चोर चुराकर ले गए. वहीं दो लाख रुपये नगद भी व्यापारी के घर में रखा हुआ था उसे भी चोर चुराकर ले गये हैं. बता दें व्यापारी के घर पर चोरों ने दस लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं घटना सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत फरियादी ने पुलिस से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details