इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने महिला सफाईकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. घायल महिला सफाईकर्मी पूरे मामले की रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज करवाई है. महिला सफाईकर्मी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
महिला सफाईकर्मी ने सड़क पर कचरा फेंकने से रोका, तो युवक ने कर दी पिटाई - सफाईकर्मी
इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने महिला सफाईकर्मी की पिटाई कर दी, महिला ने युवक को सड़क पर कूड़ा फेकने के रोका, जिससे नाराज होकर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की.
महिला सफाईकर्मी ने गंदगी फैलाने के रोका तो युवक ने कर दी पिटाई
रामबाई सफाई का काम कर रही थी. इसी दौरान विजय ने सड़क पर कूड़ा फेक दिया. इस बात पर जब सफाई कर्मी महिला ने युवक को रोका, तो युवक भड़क गया और मारपीट करने लगा. जिससे महिला सफाईकर्मी के सिर पर चोट लग गई. सदर बाजार पुलिस ने महिला सफाईकर्मी की शिकायत पर आरोपी विजय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.