मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मजदूर की खून से सनी लाश मिली, जांच में जुटी पुलिस - murder in indore

इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है, मजदूर की खून से सनी लाश सोजातिया फार्म हॉउस के पास मिली है.

Indore
Indore

By

Published : Jun 22, 2020, 4:19 PM IST

इंदौर। शहर में लॉकडाउन खुलने के बाद पहली बार हत्या की वारदात सामने आई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. लॉकडाउन खुलने के बाद से ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वही इंदौर शहर की बात की जाए तो पिछले 15 दिनों में अपराध का ग्राफ ज्यादा बढ़ा है. सोमवार सुबह शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र के सोजातिया फार्म हॉउस के पास एक मजदूर की खून से सनी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि हत्या देर रात की गई है, जब पुलिस को सुबह सूचना मिली कि किसी की खून से सनी लाश सोजातिया फार्म हॉउस के पास पड़ी हुई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची कनाड़िया पुलिस ने जब पता किया तो मजदूर की लाश होने की बात सामने आई.

संभवतः पुलिस के मुताबिक हत्या की गई है, हत्या किसने की है और क्यों की है, पुलिस इसका पता लगा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाकर बॉडी एमवाय हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details