इंदौर। कोरोना महामारी का केंद्र बन चुके इंदौर में अभी भी करीब डेढ़ हजार कोरोना के संभावित मरीजों की जांच ही नहीं हो पाई है. इन हालातों में जहां कई मरीजों की मौत हो रही है. वहीं कई का इलाज ही शुरू नहीं हो पा रहा है. इतना ही नहीं अब इंदौर मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब का लैब टेक्नीशियन ही संक्रमित हो चुका है. जिसके कारण बीते 2 दिनों से जांच का काम लगातार प्रभावित हो रहा है. हालांकि अब राज्य शासन के निर्देश पर जल्द से जल्द लंबित जांच रिपोर्ट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
इंदौर की कोविड जांच लैब में लैब टेक्नीशियन के संक्रमित पाए जाने के बाद लगभग आधा स्टाफ क्वॉरेंटाइन हो चुका है. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने लैब टेक्नीशियन के स्थान पर डॉक्टर को संक्रमित होना बताया था. इस बीच सैंपलिंग भी नहीं होने के कारण इंदौर में पाए जाने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी कमी आई थी. हालांकि अब पता चला है कि शहर के विभिन्न क्वॉरेंटाइन क्षेत्रों से लिए गए करीब 15 सौ से ज्यादा सैंपल जांच रिपोर्ट के लिए पेंडिंग है. अब प्रशासन ने दावा किया है कि लैब में आरएनए इंस्ट्रक्टर मशीन की व्यवस्था कर ली गई है. जिसके फलस्वरूप अब तेजी से टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी.