इंदौर। संत भय्यू महाराज की खुदकुशी की न्यायिक जांच के बीच उनकी बेटी कुहू देशमुख ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है. दत्त जयंती पर पहली बार प्रेस से मुखातिब कुहू ने बताया कि पिता की मौत के बाद उनके आश्रम और देश भर में फैले धार्मिक प्रकल्प का कामकाज अब वो खुद आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगी.
कुहू ने कहा कि पूरी प्रक्रिया का अध्ययन करने के बाद राज्य सरकार और खास तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सीबीआई जांच की मांग करेंगी. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच की औपचारिक प्रक्रिया क्या हो सकती है, इस पर भी विचार किया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में कोर्ट की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है और कहा कि कोर्ट अपना काम कर रही है, फिर भी वह मुख्यमंत्री से अपील करेंगी कि मुख्यमंत्री एक अभिभावक के तौर पर उनकी मदद करें.
पढ़ें:भय्यू महाराज की बहन का बयान, 15 दिन भाई के साथ रही, ड्रिप्रेशन जैसी नहीं थी कोई बात
कुहू ने आश्रम के ट्रस्टी बनने के लिए भी आवेदन दिया है, बताया जाता है कि वह अपने पिता भय्यू महाराज और डॉक्टर आयुषी की शादी से नाराज थी, यही वजह है कि अब डॉक्टर आयुषी के समानांतर आश्रम के सामाजिक कार्यों को सुचारू रूप से रखने के लिए आगे आई हैं.
बेटी ने की सीबीआई जांच की मांग उदय सिंह देशमुख उर्फ भय्यू महाराज ने अपने इंदौर के बाइपास स्थित बंगले में 12 जून 2018 को लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी. वारदात के करीब 6 माह बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में उनके ही तीन सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और पलक पुराणिक के खिलाफ केस दर्ज किया था. तीनों फिलहाल जेल में हैं.
पढ़ें:कोर्ट में पेश हुईं भय्यू महाराज की बहन, वकील के सवाल पर छलके आंसू
इधर इस घटना के बाद भय्यू महाराज की पत्नी डॉक्टर आयुषी और बेटी कुहू के बीच भी दूरियां बढ़ती रही. हालांकि, अब पहली बार कुहू ने अपने पिता की धार्मिक विरासत संभालने की स्वीकृति दत्त जयंती पर दी है, जिसे लेकर महाराज के समर्थक भी खासे उत्साहित हैं.