मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय पर बोले कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला, कहा- तंत्र मंत्र करते हैं विजयवर्गीय - पूर्व शहर अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला

कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष कृपाशंकर शुक्ला ने विजयवर्गीय पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं.

कैलाश विजयवर्गीय को लेकर बोले कृपाशंकर शुक्ला

By

Published : Oct 18, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 11:39 PM IST

इंदौर| वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर मुख्यमंत्री बनने के लिए तंत्र क्रिया करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं कृपा पंडित ने खुलासा करते हुए कहा कि जिन दिनों राज्य में शिवराज की सरकार थी, उस दौरान शिवराज सिंह चौहान से मतभेद के कारण कैलाश विजयवर्गीय तंत्र क्रिया का सहारा ले रहे थे.

कैलाश विजयवर्गीय पर बोले कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला


दरअसल कैलाश विजयवर्गीय द्वारा हाल ही में भाजपा सरकार बनाने संबंधी बयान दिया गया था. आज इस मामले में कृपाशंकर शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने तंत्र क्रिया भी करवाई थी. साथ ही उन्होंने कहां कि तंत्र क्रिया के दौरान उन्होंने बड़े बड़े बाल रख लिए थे और रात में साड़ी पहनकर सोते थे.


पंडित शुक्ला ने हनी ट्रैप मामले में भाजपा से जुड़े अधिकारियों और नेताओं के शामिल होने पर कहा कि हनीट्रैप में भाजपा के लोगों के फोटो देखकर सिर शर्म से झुक जाता है. कृपाशंकर शुक्ला ने मांग की है कि हनी ट्रैप मामले में शामिल नेताओं और अधिकारियों के नाम उजागर किए जाना चाहिए.

Last Updated : Oct 18, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details