इंदौर।कोपरगांव पुलिस ने इंदौर के गांधीनगर में रहने वाले मौलाना शोएब नूरी को गिरफ्तार किया है. मौलाना ने हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के के साथ निकाह करवाया था. सदर बाजार थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि कोपरगांव पुलिस ने इंदौर के सदर बाजार पुलिस का सहयोग लेकर गांधी नगर में रहने वाले मौलाना को गिरफ्त में लिया है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि कुरैशी की इष्टाग्राम पर कोपरगांव की हिंदू लड़की से दोस्ती हो गई थी.
शादी इंदौर में हुई :लड़की की सहेली इंदौर में रहती है. उसकी सगाई में वह इंदौर आई थी. तभी कुरैशी से उसका मिलना हुआ. दोनों के बीच बातचीत होने के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया. निकाह मौलाना शोएब नूरी ने करवाया था. कोपरगांव में मामले की भनक हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने गदर कर दिया. पुलिस ने कुरैशी के खिलाफ केस दर्ज कर लड़की को कब्जे में ले लिया. उसने रेप की बात कही. पुलिस ने 5 दिन पहले इंदौर से कुरैशी को पकड़ लिया था. इसके बाद भी हिंदू संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.