इंदौर। रंग और उल्लास के त्योहार होली की धूम अभी से चारों तरफ देखने को मिल रहा है. रंगोत्सव यानी धुरड्डी गुरुवार को पूरे देश में मनाई जा रही है. जिसके लिए शहर के बजार रंगों और विभिन्न प्रकार की पिचकारियों से सज गया है. साथ ही होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाएगा.
होली पर रंगों से गुलजार हुए बाजार, जानें होलिका दहन का क्या है शुभ मुहूर्त
रंग और उल्लास के त्योहार होली की धूम अभी से चारों तरफ देखने को मिल रहा है. रंगोत्सव यानी धुरड्डी गुरुवार को पूरे देश में मनाई जा रही है. जिसके लिए शहर के बजार रंगों और विभिन्न प्रकार की पिचकारियों से सज गया है. साथ ही होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाएगा.
होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, जिसे छोटी होली भी कही जाती है. होलिका दहन के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका के प्रतीक स्वरूप धांडे लगाए गए हैं. ज्योतिषियों के अनुसार आज रात 9:00 बजे से 12:30 बजे तक के होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त है. 20 मार्च के सुबह 10:45 बजे से पूर्णिमा तिथि रहेगी जो दूसरे दिन 21 मार्च की सुबह 7:12 तक रहेगी.
वहीं होल्कर वंश ने होलिका दहन के लिए राजवाड़ा स्थित मार्तंड मंदिर में जलाई जाएगी. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. परंपरा अनुसार होल्कर वंश की इस साल भी होलिका दहन 1100 घास की पिंडी के साथ की जाएगी. जिसमें वंश सहित शहर के अन्य लोगों भी शामिल होंगे.