इंदौर।प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर मचे घमासान के लिए कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्त केके मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संजय पाठक, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और विश्वास सारंग को जिम्मेदार ठहराया है. केके मिश्रा ने बीजेपी के चारों बड़े नेताओं के खिलाफ विधायकों के अपहरण का मामला दर्ज करने की शिकायत इंदौर पुलिस से की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश सरकार गिराने की नियत से बीजेपी के नेता साजिश कर रहे हैं, उन्होंने सभी के खिलाफ जल्द से जल्द FIR दर्ज करने की मांग की है.
केके मिश्रा ने बीजेपी पर लगाया आरोप
कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने पुलिस के आला अफसरों और इंदौर के थाना छत्रीपुरा में शिकायत प्रस्तुत की है. लिखित शिकायत में मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और संजय पाठक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम करने की मांग की है. मिश्रा का आरोप है कि बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस विधायक बिसाहूलाल सिंह, हरजीतसिंह डंग और रघुराज सिंह का जान से मारने की मंशा से अपहरण किया, जिससे विधायकों का संख्याबल कम किया जा सके और एक निर्वाचित राज्य सरकार को अपदस्थ किया जा सके.