इंदौर। रंगों का त्योहार होली आते ही इंदौर में भी जगह-जगह होली मनाने का दौर शुरु हो गया है. इसी कड़ी में किन्नरों की बस्ती कहे जाने वाले नंदलालपूरा में भी एक दिन पहले होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में किन्नर समाज के लोगों ने जमकर नाचा और थिरकते हुए होली का आनंद लिया.
होली के पहले ही किन्नर समाज ने मनाई होली, जमकर खेला रंग गुलाल - होली का आनंद लिया
इंदौर के नंदलालपूरा मे रहने वाले सर्राफा व्यापारी नितिन भाई के यहां एक दिन पहले होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां किन्नर समाज के लोगों ने जमकर होली का आनंद लिया.
फाग उत्सव यानी होली पर फाग गीतों पर जगह- जगह लोग थिरक रहे हैं, एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सर्राफा व्यापारी नितिन भाई ने फाग उत्सव का आयोजन किया, जिसमें लोगों ने किन्नर समाज के लोगों के साथ जमकर होली खेली और ढोलक की थाप पर थिरकते नजर आए. कार्यक्रम का मकसद था समाज में उपेक्षा का दंश झेल रहे किन्नर समुदाय को मुख्यधारा से जोड़ने का. इंदौर में परंपरा रही है कि किन्नरों को सभी आयोजनों में शामिल करना, जिसके चलते विभिन्न व्यापारिक संगठन और अन्य समुदाय के लोग होली खेलने पहुंच रहे हैं.