इंदौर। जिले के संयोगितागंज थाना इलाके में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रविवार करीब शाम 6 बजे एक युवक का अपहरण हो गया.
पहले तो किया युवक का अपहरण, फिर छोड़कर हुए फरार, आरोपियों की तलाश जारी - MP news
संयोगितागंज इलाके में करीब शाम 6 बजे एक युवक का अपहरण हो गया. हालांकि थोड़ी ही देर बाद आरोपियों ने युवक को छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
युवक के अपहरण का मामला
बताया जा रहा है कि युवक विकास जैन सागर का रहने वाला था. यहां कुछ बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और युवक विकास की तलाश में जुट गई. इसी दौरान विकास जैन को चार बदमाश छोड़कर फरार हो गए. हालांकि किडनैपिंग किस वजह से की गई, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस पीड़ित विकास जैन से पूछताछ कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Last Updated : May 27, 2019, 2:38 PM IST