मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सराफा कारोबारी के बेटे का अपहरण कर हत्या, 2 और आरोपी गिरफ्तार

एरोड्रम थाना क्षेत्र के वेंकटेश विहार में रहने वाले सराफा कोरोबारी के हत्या मामले में इंदौर पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह हत्या पैसो के लेन-देन के चलते की गई थी.

Kidnapping and murder of son of bullion businessman, 2 more accused arrested
सराफा कारोबारी के बेटे का अपहरण और हत्या, 2 और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 30, 2021, 10:45 PM IST

इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के वेंकटेश विहार में रहने वाले सराफा कारोबारी के बेटे का अपहरण और हत्या के मामले में फरार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पैसों के लेनदेन में यह पूरा विवाद सामने आया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुट गई है.

सराफा कारोबारी के बेटे का अपहरण और हत्या, 2 और आरोपी गिरफ्तार
  • अपहरण के बाद हत्या

पिछले दिनों इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के कंपल चौकी के सनावदिया गांव के जंगलों में सराफा कारोबारी के लड़के का पुलिस ने शव बरामद किया था. उस पूरे ही मामले में पुलिस के आला अधिकारी लगातार जांच पड़ताल में जुटे हुए थे. वहीं जांच पड़ताल में लाश की शिनाख्त वेंकटेश विहार में रहने वाले सराफा कारोबारी के बेटे अरविंद सोनी के रूप में हुई थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने लगातार जांच पड़ताल जारी रही. यह भी बात सामने आई थी कि कारोबारी के बेटे का घर के बाहर से ही कृष्णा मालवीय और अन्य लोगों ने अपहरण कर मौत के घाट उतारा है. पुलिस को हत्या में शामिल एक व्यक्ति हाथ लगा, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कृष्णा मालवीय और एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

  • पैसों की लेन देन के चलते हत्या

वहीं इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों ने यह भी जानकारी दी थी. अरविंद सोनी ने किसी ओम प्रकाश को कृष्णा मालवीय से उधार पैसे दिलवाए थे, लेकिन ओमप्रकाश, कृष्णा को वापस पैसे नहीं लौटा रहा था. क्योंकि अरविंद सोनी के कहने पर कृष्णा मालवीय ने ओमप्रकाश को पैसे दिए थे. तो कृष्णा मालवीय अरविंद को पकड़ कर अपने साथ ले गया. और पैसों को लेकर मारपीट की, लेकिन इसी दौरान उसे भी बड़ी चोट आ गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई, इसके बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़ कर फरार हो गए.

अवैध संबंध ने ली जान: दोस्त की पत्नी को गोली मारी, खुद घर में हो गया कैद

  • पूरे मामले में पुलिसकर्मी का भी आया था नाम

वहीं जिस फार्म हाउस पर आरोपियों ने अरविंद सोनी के साथ मारपीट की थी. वहां एक पुलिसकर्मी भी मौजूद होने की जानकारी आला पुलिस अधिकारियों को लगी, इसके चलते इस पूरे मामले में उक्त पुलिसकर्मी की भी जांच की जा रही है और उससे भी पूछताछ की जा रही है.

डेढ़ लाख के लिए दिया हत्याकांड को अंजाम

वहीं पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि अरविंद ने ओमप्रकाश को डेढ़ लाख रुपये उधार दिलवाए थे. लेकिन ओमप्रकाश उन पैसों को देने में आनाकानी कर रहा था. अरविंद के कहने पर ओम प्रकाश को पैसे दिए थे तो उन पैसों के लिए अरविंद पर दबाव बनाया जा रहा था उस दिन भी अरविंद को पैसों को लेकर ही अपहरण किया गया और इसी दौरान बातचीत में विवाद बढ़ गया, जिसके कारण अरविंद को जमकर पीट दिया, जिसके कारण उसकी मौत गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details