इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के वेंकटेश विहार में रहने वाले सराफा कारोबारी के बेटे का अपहरण और हत्या के मामले में फरार आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पैसों के लेनदेन में यह पूरा विवाद सामने आया है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुट गई है.
- अपहरण के बाद हत्या
पिछले दिनों इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के कंपल चौकी के सनावदिया गांव के जंगलों में सराफा कारोबारी के लड़के का पुलिस ने शव बरामद किया था. उस पूरे ही मामले में पुलिस के आला अधिकारी लगातार जांच पड़ताल में जुटे हुए थे. वहीं जांच पड़ताल में लाश की शिनाख्त वेंकटेश विहार में रहने वाले सराफा कारोबारी के बेटे अरविंद सोनी के रूप में हुई थी. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने लगातार जांच पड़ताल जारी रही. यह भी बात सामने आई थी कि कारोबारी के बेटे का घर के बाहर से ही कृष्णा मालवीय और अन्य लोगों ने अपहरण कर मौत के घाट उतारा है. पुलिस को हत्या में शामिल एक व्यक्ति हाथ लगा, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कृष्णा मालवीय और एक अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
- पैसों की लेन देन के चलते हत्या
वहीं इस पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों ने यह भी जानकारी दी थी. अरविंद सोनी ने किसी ओम प्रकाश को कृष्णा मालवीय से उधार पैसे दिलवाए थे, लेकिन ओमप्रकाश, कृष्णा को वापस पैसे नहीं लौटा रहा था. क्योंकि अरविंद सोनी के कहने पर कृष्णा मालवीय ने ओमप्रकाश को पैसे दिए थे. तो कृष्णा मालवीय अरविंद को पकड़ कर अपने साथ ले गया. और पैसों को लेकर मारपीट की, लेकिन इसी दौरान उसे भी बड़ी चोट आ गई, जिसके कारण उसकी मौत हो गई, इसके बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़ कर फरार हो गए.