इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. इंदौर की खुशबू वर्मा ने कॉमर्स ग्रुप में आठवां स्थान हासिल किया है. रिजल्ट आने के बाद से ही उनके परिवार में खुशी का माहौल है, रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों के बधाई संदेश आ रहे हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी टीचर और माता-पिता को दिया है.
इंदौर की खुशबू वर्मा ने कॉमर्स में हासिल किया 8वां स्थान, बनना चाहती हैं IAS - Commerce Group
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया हैं. इस बार भी छात्राओं ने ही बाजी मारी है. इंदौर की खुशबू वर्मा ने कॉमर्स ग्रुप में आठवां स्थान हासिल किया है. 500 में से उन्होंने 472 अंक हासिल किए हैं. उनके घर में खुशी का माहौल है.
नंदा नगर क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल से पढ़ाई करने वाली खुशबू के परीक्षा परिणाम को लेकर उनके शिक्षकों में भी खुशी का माहौल है. खुशबू के माता-पिता का कहना है कि, खुशबू ने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम हासिल किया है. उसने दिनरात मेहनत की है. खुशबू आईएएस की तैयारी करना चाहती हैं
खुशबू का कहना है कि, माता-पिता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्होंने ये सफलता हासिल की है. लगातार मेहनत और लगन से तैयारी करने का परिणाम आज उन्हें मिला है. हालांकि साल 2020 का ये परीक्षा परिणाम साल 2019 के मुकाबले 4 फीसदी कम रहा.