मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा, रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप - कुलपति डॉक्टर रेणु जैन

देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय विद्यालय परिसर में खंडवा से आये छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर तानाशाही करने और जानबूझकर फेल करने का आरोप लगाया है.

विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करते छात्र

By

Published : Oct 1, 2019, 10:23 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में मंगलवार को खंडवा से कई छात्र पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा काटा. छात्रों का आरोप है कि बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा में खंडवा के अलग- अलग महाविद्यालय के करीब 300 में से 200 छात्र को फेल किया गया है. जो कि रिजल्ट की गड़बड़ी को बताता है.

अहिल्याबाई विश्वविद्यालय में खंडवा के छात्रों ने किया हंगामा

छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के अधिकारियों से कॉपियों की रिचेकिंग की मांग की गई है. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा तानाशाही की जा रही है. अलग-अलग माध्यम से छात्रों से पैसे भरवाए जा रहे हैं, बावजूद उसके उन्हें फेल कर दिया जाता है. छात्रों का कहना है कि 26 सितंबर को यूनिवर्सिटी पहुंचकर रिव्यू करवाया था और बच्चे पास होने को लेकर कॉन्फिडेंट थे, लेकिन उन्हें फेल कर दिया गया. छात्रों ने कुलपति से मुलाकात कर हर कॉलेज से 10 कॉपियां जांचने की बात कही है.

वहीं पूरे मामले में विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर रेणु जैन का कहना है कि, छात्रों द्वारा रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत की गई है, खंडवा से जो छात्र आए थे, उन्हें उनके तीन अलग-अलग विषयों में कॉपियों की सैंपलिंग कराने की बात कही गई है. छात्रों द्वारा सौंपे गए रोल नंबर के आधार पर कॉपियों की सैंपलिंग कराई जाएगी, अगर छात्रों की कॉपियां सैंपलिंग के दौरान सही पाई जाती हैं, तो सभी की कॉपियां पुनः जांची जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details