मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा नगर निगम सफाईकर्मियों को कोरोना से लड़ने के लिए कर रहा तैयार, दी जा रही विशेष ट्रेनिंग - सफाई व्यवस्था

खंडवा नगर निगम अपने सफाईकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचते हुए शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष ट्रेनिंग दे रहा है.

prepares cleaners
सफाईकर्मियों को विशेष ट्रेनिंग

By

Published : May 13, 2020, 4:31 PM IST

खंडवा। देश में कोरोना एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है. इस जंग में डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी फ्रंट लाइन पर आकर काम कर रहे हैं. वहीं खंडवा नगर निगम अपने सफाईकर्मियों को एक विशेष ट्रेंनिग दे रहा है. ताकि इन विपरीत परिस्थितियों में सफाईकर्मी ना सिर्फ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाएं रखें, बल्कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखें.

खंडवा में नगर निगम द्वारा संचालित सफाई व्यवस्था के लिए इन दिनों कोरोना के संक्रमण काल में सफाईकर्मी तीसरे फ्रंट लाइन योद्धा बने हुए हैं. खंडवा नगर निगम स्वच्छता को लेकर अपने सफाईकर्मियों पर विशेष ध्यान दे रहा है. जिसके चलते इन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें कोरोना संक्रमण के इस दौर में खंडवा शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे, वहीं सफाईकर्मियों के सामने अपने आप को भी सुरक्षित और स्वस्थ रखने की चुनौती है. जिसे देखते हुए खंडवा नगर निगम के अधिकारी सफाई कर्मियों को ट्रेनिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव करते हुए, सफाई करने की हिदायत दे रहे हैं. इसके लिए सुरक्षा कवच के रूप में सफाई कर्मियों को पीपीई किट दी जा रही है.

नगर निगम के स्वच्छता अधिकारी शाहीन खान ने बताया कि सफाई कर्मियों को नगर निगम की टीम विशेष तरह की ट्रेनिंग दे रही है. जिसमें कोरोना संक्रमण से बचते हुए पूरे शहर में स्वच्छता कैसे रखना है. इसके लिए सफाईकर्मियों को पूरी सुरक्षा के लिहाज से पीपीई किट और मास्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details