इंदौर।जिले में प्रशासन की तरफ से लगातार ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस बीच इंदौर की खजराना पुलिस ने ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई. मामले में पुलिस बारीकी से पूछताछ कर रही है. पुलिस को कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
25 हजार रुपए की ब्राउन शुगर जब्त
दरअसल खजराना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोबोट चौराहे के पास सब्जी मंडी में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए खड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचाया. इस दौरान जब बाजार में खड़े युवक की तलाशी ली गई, तो उसके पास से 15 ग्राम ब्राउन शुगर मिली. फौरन पुलिस की टीम आरोपी को पकड़कर थने पहुंची, जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. बता दें, 15 ग्राम ब्राउन शुगर की कीमत तकरीबन 25 हजार रुपए है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.