इंदौर।प्रदेशभर में दस दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत आस्था और श्रद्धा से हुई. इस दौरान आर्थिक राजधानी इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. गणेशोत्सव के पहले दिन भगवान खजराना गणेश को लगभग चार करोड़ के आभूषण पहनाये गये, साथ ही भगवान गणेश का मोतियों और सितारों से श्रृंगार किया गया. वहीं मंदिर में आकर्षक साज सज्जा भी की गयी है. इस दौरान मंदिर में भगवान को सवा लाख मोदकों का भोग लगाया गया.
खजराना गणेश को पहनाए गए चार करोड़ के आभूषण, सवा लाख मोदकों का लगाया गया भोग - सेफ भोग प्लेस
इंदौर में गणेशोत्सव के पहले दिन प्रसिद्ध खजराना गणेश को चार करोड़ के आभूषण पहनाये गए. साथ ही का मोतियों और सितारों से श्रृंगार किया गया. भगवान गणेश को सवा लाख मोदकों का भोग भी लगाया गया.
पहले दिन गणेशोत्सव की शुरूआत ध्वजा पूजन के साथ हुई. इस दौरान शहर के भक्तों द्वारा सवा लाख मोदकों का भोग भी भगवान गणेश को लगाया गया. इस दौरान इंदौर कलेक्टर और मंदिर प्रशासक लोकेश जाटव ने सपत्नीक भगवान गणेश का पूजन किया.
कलेक्टर ने बताया कि शहर के प्राचीन गणेश मंदिर में रोज सैकड़ों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचते हैं, लेकिन गणेश चतुर्थी के मौके पर आने वाले भक्तों की संख्या लाखों में होती है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किये गये हैं. वहीं मंदिर को 'सेफ भोग प्लेस' का तमगा मिलने के बाद दायित्व और चुनोतियां भी बढ़ जाती हैं. वहीं मंदिर में दर्शन और पूजन का सिलसिला दस दिनों तक जारी रहेगा.