इंदौर। प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रतीक है, जिसे अब नई सौगात मिलने वाली है. खजराना मंदिर को जीरो वेस्ट बनाया जाएगा. मंदिर में आने वाले किसी प्रकार के कचरे का कुछ ना कुछ उपयोग किया जायेगा. अब इस मंदिर को जीरो वेस्ट बनाने की योजना शुरू की जा रही है, जिसमें प्रतिदिन मंदिर में चढ़ने वाले फूल और पत्तियों से अगरबत्ती बनाई जायेगी.
फूल और पत्तियों से बनाई जायेगी अगरबत्ती
खजराना गणेश मंदिर को अब जीरो वेस्ट बनाया जा रहा है. इसके लिए मंदिर में निकलने वाले कचरे से कुछ ना कुछ सामग्री तैयार की जाएगी. इससे पहले खजराना मंदिर से निकलने वाले कचरे की खाद बनाकर बिक्री की जा रही थी. अब मंदिर से निकल रही फूल और पत्ती से अगरबत्ती भी बनाने की योजना नगर निगम शुरू करने वाला है.