मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: आर्मी जवान की पत्नी ने खजराना थाना प्रभारी पर लगाया अभद्रता का आरोप, DIG से की शिकायत - जितेंद्र पवार

इंदौर के खजराना इलाके में एक आर्मी जवान की पत्नी ने खजराना थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए, पूरे मामले की शिकायत DIG से की है,

police-misbehaved-with-soldiers-wife
सैनिक की पत्नी के साथ पुलिस ने की अभद्रता

By

Published : Oct 17, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Oct 17, 2020, 2:19 PM IST

इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में आर्मी जवान की पत्नी के साथ पड़ोसियों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जिसको लेकर पीड़ित महिला ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं की गई. जवान की पत्नी का कहना है कि जब शिकायत लेकर थाने पर पहुंची तो थाना प्रभारी ने भी उसके साथ अभद्रता की. फिलहाल पूरे मामले की शिकायत उन्होंने डीआईजी से की है.

सैनिक की पत्नी के साथ पुलिस ने की अभद्रता

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित शिव बाग कॉलोनी एमआर 9 निवासी जवान की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ घर में साफ सफाई का काम कर रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र पवार और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला के पति फिलहाल जोधपुर में ड्यूटी पर तैनात है. महिला ने पूरी घटना पहले अपने पति को बताई, और फिर पूरे मामले की शिकायत लेकर खजराना थाने पहुंची. लेकिन खजराना थाना प्रभारी ने सैनिक की पत्नी के साथ ही, अभद्रता कर दी और वहां से भगा दिया.

थाना प्रभारी की अभद्रता के बाद सैनिक की पत्नी इंदौर डीआईजी के पास पहुंची, और पूरे मामले की शिकायत की. महिला का कहना है कि पड़ोसी जितेंद्र पवार आए दिन इस तरह से मारपीट की घटना को अंजाम देता है. वह अभद्रता करता है, उसकी पहले भी शिकायत की जा चुकी है. वहीं वह भूमाफिया चंपू अजमेरा का साथी है, जिसके कारण पुलिस भी उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करती. इस मामले में फिलहाल आला अधिकारियों ने भी चुप्पी साध ली है.

Last Updated : Oct 17, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details