इंदौर। शहर देशभर में जहां स्वच्छता में नंबर वन बना हुआ है, वहीं शिक्षा को लेकर भी इंदौर देश भर में अपनी एक अलग ही पहचान रखता है. इंदौर शहर में वर्तमान में शिक्षा को लेकर दो बड़े शैक्षणिक संस्थान एक साथ मौजूद हैं, पहला है आईआईएम इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और दूसरा आईआईटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वहीं शहर में शिक्षा को लेकर लगातार अन्य उपलब्धियां भी हासिल की जा रही हैं.
IIT इंदौर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्री निशंक ने ट्वीट पर दी जानकारी - Indore iit
मंगलवार को इंदौर शहर की शिक्षा जगत के लिए एक बड़ी सौगात वाला दिन रहा. केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इंदौर को एक सौगात दी है. इंदौर स्थित आईआईटी परिसर में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा.
![IIT इंदौर में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय मंत्री निशंक ने ट्वीट पर दी जानकारी Kendriya Vidyalaya will open in Indore IIT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:01:40:1599557500-mp-ind-03-centarl-school-pkg-mp10018-08092020140951-0809f-01070-1103.jpg)
मंगलवार को इंदौर शहर की शिक्षा जगत के लिए एक बड़ी सौगात वाला दिन रहा. केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इंदौर को एक सौगात दी है. इंदौर स्थित आईआईटी कैंपस में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि इंदौर स्थित आईआईटी परिसर में देश का 1 हजार 242वें केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा, इंदौर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि के रूप में है.
आईआईटी परिसर इंदौर से करीब 20 किलोमीटर दूर सिमरोल में लगभग 502 एकड़ में फैला हुआ है. वर्तमान में यहां आईआईटी द्वारा विभिन्न विभागों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. साथ ही कई गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. फिलहाल यहां स्टाफ के रहने की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य कार्य भी किए जा रहे हैं. इंदौर को दी गई सौगात को लेकर ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा, ''मेरा विश्वास है कि आईआईटी इंदौर परिसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना उच्च शिक्षा एवं विद्यालय शिक्षा का एक अनोखा सहयोग होगा, इससे लाभान्वित होने वाले सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं.''