इंदौर। पश्चिम रेलवे के यात्रियों को अब एक बड़ी सुविधा मिलेगी. उज्जैन और वाराणसी को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस को 16 फरवरी को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ट्रेन काशी-विश्वनाथ और महाकाल को जोड़ने वाली ट्रेन होगी. काशी महाकाल एक्सप्रेस आज इंदौर पहुंची.
नारे, जयकारे और ढोल नगाड़े, झूम उठे लोग जब काशी महाकाल एक्सप्रेस पहुंची इंदौर - Kashi Mahakal Express reached Indore
देश की तीसरी कारपोरेट ट्रेन काशी-महाकाल एक्सप्रेस भगवान भोलेनाथ की नगरी उज्जैन के बाद इंदौर पहुंची, जहां लोगों ने भगवान भोलेनाथ के जयकारोें के साथ ट्रेन का स्वागत किया. यह ट्रेन देश के धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी, जो वाराणसी से उज्जैन होते हुए इंदौर तक जाएगी.
इंदौर पहुंची ट्रेन में कई लोग सफर करते हुए इंदौर पहुंचे. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री भजन कीर्तन करते हुए इंदौर पहुंचे. हालांकि यह ट्रेन 20 फरवरी से यात्रियों की सामान्य यात्रा के लिए उपलब्ध रहेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ की यात्रा के लिए काफी हद तक मदद मिलेगी.
बीते दिनों रेल मंत्री द्वारा इस ट्रेन की घोषणा की गई थी, जो अब यात्रियों के लिए शुरू की गई है. काशी महाकाल एक्सप्रेस हमसफर एक्सप्रेस की तर्ज पर तैयार की गई है. इसमें सभी डिब्बे वातानुकूलित बनाए गए हैं. यह ट्रेन आईआरसीटीसी द्वारा संचालित की जाएगी, जिसमें यात्रियों को वर्तमान की सारी सुविधा देने की तैयारी की गई है.