इंदौर। जमानत पर छूटने के बाद फरार चल रहे कांग्रेस विधायक के बेटा करण मोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करण पर एक युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही फर्जीवाड़ा का मामाल भी दर्ज है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. करण पर 5 हजार रुपए इनाम भी घोषित किया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक के गृह नगर बड़नगर में करण पर इनाम संबंधी पोस्टर भी चस्पा करवाए गए थे. इसके बाद पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क कराने की तैयारी कर रही थी.
जमानत पर छूटा था :बता दें कि पिछले दिनों जमानत के लिए लगाए गए आवेदनों में फर्जी तरह के दस्तावेज लगाए गए थे. उसके तहत एमजी रोड पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. करण मोरवाल बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरलीवाला का लड़का है और पिछले दिनों एक युवती ने उस पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. प्रकरण दर्ज होते ही महिला पुलिस थाने ने उसे काफी प्रयास करने के बाद गिरफ्तार किया था. उसे जेल पहुंचा दिया था. जमानत के लिए करण मोरवाल ने विभिन्न तरह के दस्तावेज तैयार किए थे. उन दस्तावेजों में एक मेडिकल से संबंधित दस्तावेज भी लगाया गया था, जोकि फर्जी था.