मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रहा कांग्रेस विधायक का बेटा करण मोरवाल इंदौर में गिरफ्तार, 5000 का था इनाम घोषित - आरोपी पर 5000 का इनाम भी

फरार चल रहे बड़नगर से कांग्रेस विधायक के पुत्र ( Congress MLA's son) करण मोरवाल को आखिरकार इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित था. वहीं उसकी संपत्ति को कुर्क करने की प्रक्रिया भी चल रही थी. करण मोरवाल को एमजी रोड पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की मांग करेगी. (Congress MLA's son Karan Morwal arrsted) (Indore police arrested MLA's son) (Congress MLA's son accused of rape)

Congress MLA's son Karan Morwal arrsted
कांग्रेस विधायक पुत्र करण मोरवाल गिरफ्तार

By

Published : Apr 26, 2022, 11:51 AM IST

इंदौर। जमानत पर छूटने के बाद फरार चल रहे कांग्रेस विधायक के बेटा करण मोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. करण पर एक युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही फर्जीवाड़ा का मामाल भी दर्ज है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. करण पर 5 हजार रुपए इनाम भी घोषित किया गया था. इसके साथ ही कांग्रेस विधायक के गृह नगर बड़नगर में करण पर इनाम संबंधी पोस्टर भी चस्पा करवाए गए थे. इसके बाद पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क कराने की तैयारी कर रही थी.

जमानत पर छूटा था :बता दें कि पिछले दिनों जमानत के लिए लगाए गए आवेदनों में फर्जी तरह के दस्तावेज लगाए गए थे. उसके तहत एमजी रोड पुलिस ने आरोपी करण मोरवाल के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. करण मोरवाल बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरलीवाला का लड़का है और पिछले दिनों एक युवती ने उस पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. प्रकरण दर्ज होते ही महिला पुलिस थाने ने उसे काफी प्रयास करने के बाद गिरफ्तार किया था. उसे जेल पहुंचा दिया था. जमानत के लिए करण मोरवाल ने विभिन्न तरह के दस्तावेज तैयार किए थे. उन दस्तावेजों में एक मेडिकल से संबंधित दस्तावेज भी लगाया गया था, जोकि फर्जी था.

अमीषा पटेल के खिलाफ खंडवा में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला, एक्ट्रेस ने बताया- जान को खतरा

फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र लगाया :फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र लगाने पर कोर्ट ने करण मोरवाल के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए थे. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया हुआ था और पिछले दिनों उसके नाम में इजाफा भी किया हुआ था. उसकी संपत्ति को कुर्क करने के प्रयास भी किए जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान आरोपी करण मोरवाल पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. (Congress MLA's son Karan Morwal arrsted) (Indore police arrested MLA's son) (Congress MLA's son accused of rape)

ABOUT THE AUTHOR

...view details