हैदराबाद। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है. इसकी जानकारी खुद कंगना ने दी है. कंगना ने एक पोस्ट कर बताया कि उन्हें एक नोटिफिकेशन से जानकारी मिली थी कि कोई उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगइन करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कुछ सैकेंड में नोटिफिकेशन गायब हो गया था.
कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, बोली- यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश - तालिबानियों पर पोस्ट के बाद कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हुआ है, इसकी जानकारी कंगना ने एक स्टोरी शेयर करके दी है. कंगना का आरोप है कि उनका अकाउंट हैक कर तालिबान की खिलाफ की गई स्टोरी हटाई गई. कंगना ने इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बताया है.
![कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, बोली- यह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12810649-thumbnail-3x2-i.jpg)
कंगना ने पोस्ट कर जानकारी दी है कि चीन से मेरा अकाउंट हैक किया गया है. कंगना ने बताया कि सुबह जब मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट देखा तो पाया कि मेरे अकाउंट से तालिबन को लेकर किए गए सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए हैं. कंगना ने इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा बताया है.
कंगना इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि " बीती रात मुझे इंस्टाग्राम अलर्ट आया कि किसी ने चाइना से मेरा अकाउंट हैक करने की कोशिश की है. अलर्ट अचानक चला गया. सुबह तालिबान के बारे में मेरी सभी स्टोरीज गायब थीं. मेरा अकाउंट बंद हो गया था. इंस्टाग्राम के लोगों को कॉल करने पर मुझे इसका एक्सेस मिल पाया, लेकिन मैं जैसे ही कुछ लिखने की कोशिश कर रही हूं बार-बार अकाउंट से लॉग आउट हो जा रही हूं. इस स्टोरी को लिखने के लिए मुझे अपनी बहन का फोन लेना पड़ा, क्योंकि उसके फोन में भी मेरा अकाउंट खुला रहता है. यह बहुत बड़ा अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र है"