इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, कनाड़िया पुलिस को रतलाम पुलिस से मिली शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
- शादी के बहाने सालों से दुष्कर्म
कनाड़िया थाने में एक महिला ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. आरोपी शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल मामला थाना कनाड़िया क्षेत्र का है, यहां एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. कि उसके साथ आरोपी देवी सिंह निवासी गरोठ मंदसौर के रहने वाले ने शादी का झांसा देकर उसके साथ साल 2012 से लगातार इंदौर से रतलाम ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया. जिससे पीड़िता को एक लड़की भी हुई थी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है.