मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, कनाड़िया पुलिस ने दर्ज की FIR

इंदौर के कनाड़िया पुलिस थाना में एक महिला ने मंदसौर के रहने वाले एक युवक पर शादी का झांसा देकर सालों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दी है.

kanadia rape case registered on the pretext of marriage, the  kanadia police filed a case
शादी के बहाने करता रहा दुष्कर्म, कनाड़िया पुलिस ने दर्ज किया केस

By

Published : Apr 12, 2021, 8:24 AM IST

इंदौर। जिले में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा मामला इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र से सामने आया है, कनाड़िया पुलिस को रतलाम पुलिस से मिली शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

  • शादी के बहाने सालों से दुष्कर्म

कनाड़िया थाने में एक महिला ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. आरोपी शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. दरअसल मामला थाना कनाड़िया क्षेत्र का है, यहां एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. कि उसके साथ आरोपी देवी सिंह निवासी गरोठ मंदसौर के रहने वाले ने शादी का झांसा देकर उसके साथ साल 2012 से लगातार इंदौर से रतलाम ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया. जिससे पीड़िता को एक लड़की भी हुई थी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, लाखों ठगे: ठग ने खुद को बताया रेलमंत्री का रिश्तेदार

  • जांच में जुटी पुलिस

इंदौर में इस तरह की घटना पहले भी सामने आ चुकी है, जब महिलाओं को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. फ़िलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के अन्य रिकॉर्ड भी खंगाले जाएंगे, सूत्रों के मुताबिक आरोपी एमडी ड्रग्स के मामले में पकड़ाया शाहिद का मित्र हो सकता है. उस लिंक को भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details