इंदौर।इंदौर कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विभिन्न तरह के दुर्लभ प्रजाति के जानवर मौजूद हैं. बड़ी संख्या में सैलानी यहां जानवरों को देखने पहुंचते हैं. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कई प्रजाति के जानवर यहां लाए गए हैं. प्राणी संग्रहालय में जानवरों को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. अजगर को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाने की शिकायत हुई है, जिसको लेकर कार्रवाई की मांग की गई है.
दुर्लभ प्रजाति के अजगर को हाथ में लेकर खिंचवाया फोटो:इंदौर नगर निगम में एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया बीते दिनों कुछ पार्षदों के साथ कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंचे थे. तफरी के दौरान उन्होंने प्राणी संग्रहालय में मौजूद अजगर को लेकर फोटो खिंचवाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसके बाद पीपुल फॉर एनिमल्स के प्रियांशु जैन ने इसकी शिकायत कर दी. उनका कहना है कि इस तरह जानवरों को हाथ में लेकर फोटो खिंचवाना गलत है, ऐसे लोगों पर उचित कार्रवाई की जाए.
कार्रवाई की मांग: कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विभिन्न प्रजाति के सांपों के लिए एक विशेष सांप घर बनाया गया है, जिसमें अलग-अलग प्रजाति के सांपों को रखा गया है. यहां सांपों के साथ-साथ दुर्लभ प्रजाति के अजगर भी मौजूद हैं. प्राणी संग्रहालय में इस तरह जानवरों को लेकर फोटो खिंचवाना गलत है ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.