इंदौर। जिले के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में जानवरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्राणी संग्रहालय प्रबंधन लगातार कवायद कर रहा है. प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत प्राणी संग्रहालय में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को बिना सैनिटाइजर के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.
जानवारों को कोरोना से बचाने के लिए पूरे परिसर को कर रहे सैनिटाइज
कोरोना वायरस कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में मौजूद जानवरों को न हो, इसके लिए पिंजरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं वाहनों के साथ-साथ लगातार पूरे परिसर को कुछ समय के अंतराल में सैनिटाइज किया जाता है.
जानवरों को कोरोना से बचाने की तैयारी
प्राणी संग्रहालय के मार्ग पर चूना और केमिकल डाला गया है, जिससे वाहनों के टायरों के माध्यम से भी संक्रमण जानवर तक न पहुंचे. प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि जानवरों को भी कोरोना से बचाने के लिए लगातार कवायद की जा रही है, इसी के चलते एतिहात के तौर पर ये कदम उठाया गया है.