मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के मंत्री का बयान, ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष के लिए सबसे सही

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी अपने दो दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंची. जहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया को उपयुक्त बताया.

By

Published : Oct 13, 2019, 3:22 PM IST

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी दौरे पर इंदौर पहुंची

इंदौर। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी दो दिन के इंदौर दौरे पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इमरती देवी ने सरकार के कामों की जहां एक ओर तारीफ की तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को एमपी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सबसे बेहतर बताया. इमरती देवी ने कहा कि जो योग्य और कुशल नेतृत्व करता हो उसे कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए और इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया उपयुक्त हैं.

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी दौरे पर इंदौर पहुंची

कर्ज माफी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा सवाल खड़े किए जाने के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी पूरी तरीके से हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ किसान कई खाते खोलकर कर्ज ले रखें हैं, लेकिन सरकार सिर्फ दो लाख तक का कर्ज ही माफ कर रही है ऐसे में उन खातों की जांच की जा रही है.

मध्य प्रदेश में कुपोषण को लेकर इमरती देवी ने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है तब से एक भी बच्चे की कुपोषण से मौत नहीं है, जबकि पिछले 15 सालों में कई ऐसी घटनाएं सामने आई थी, जिसमें बच्चे कुपोषण के कारण बच्चों की मौत हो रही थी.

प्रदेश के मंत्रियों द्वारा केंद्र सरकार पर फंड न देने के आरोप लगाए जाने के बाद मंत्री इमरती देवी ने कहा कि सरकार का खजाना खाली है फिर भी कांग्रेस सरकार कई योजनाओं में पैसा बांट रही है. इमरती देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार में पैसा खर्च हुआ और खजाना खाली छोड़ दिया. ट्रांसफर में पैसा लगने के इपने बयान पर इमरती देवी ने कहा कि उन्होंने जो कहा था वह सच है. यदि किसी अधिकारी का काम किया जाता है तो उसमें पैसा खर्च होता है, इसलिए सस्पेंड कर देना चाहिए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर पर ध्यान न देने के सवाल पर इमरती देवी ने कहा कि 15 सालों में बीजेपी वालों ने अच्छी-अच्छी जगह अपने लोगों को बिठा दिया था, अब कांग्रेस के लोगों को जरूरत है कि उनके लोग अच्छी जगह बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details