मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के बयान पर गरमाई राजनीति, अनुसूचित जाति मोर्चा ने जलाया पूर्व सीएम का पुतला - कमलनाथ के बयान का विरोध

कमलनाथ के इमरती देवी को आइटम कहने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है. इसी बीच अब इंदौर में अनुसूचित जाति मोर्चा ने इंदौर के टॉवर चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जला दिया.

Mannequin fired
जलाया कमलनाथ का पुतला

By

Published : Oct 18, 2020, 10:25 PM IST

इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा के दौरान इमरती देवी को आइटम कह कर संबोधित किया. इस पूरे ही मामले में प्रदेश की सियासत जमकर गर्मा गई है. बीजेपी नेता लगातार इसे महिला का अपमान कह कर कमलनाथ पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इंदौर के अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस पूरे मुद्दे को भुनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जला दिया.

कमलनाथ के बयान का विरोध

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की शुरुआत हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार एक-दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कह कर एक सभा में संबोधित कर दिया. इस पूरे ही मुद्दे को लेकर बीजेपी एकदम से कमलनाथ पर आत्मक रूप में प्रहार कर रही है और जितने भी बीजेपी के लीडर हैं, वो जमकर कमलनाथ पर जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के अनुसूचित जाति मोर्चा ने इंदौर के टॉवर चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जला दिया.

इस दौरान कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे और उन्होंने पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले की चप्पलों से पिटाई की. उसके बाद उस पर सैनिटाइजर छिड़ककर आग लगा दी. इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना था कि जिस तरह से कमलनाथ ने महिलाओं को लेकर बयान दिया है, इसकी घोर निंदा करते हैं. साथ ही ये घोषणा भी करते हैं कि यदि आने वाले दिनों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने दिए बयान पर माफी नहीं मांगी तो उनकी जितनी भी सभा होंगी, वहां जाकर विरोध किया जाएगा.

फिलहाल कमलनाथ ने जिस तरह से इमरती देवी पर बयान बाजी की है. उसके बाद निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई और नेता भी इसी तरह से बयान बाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details