इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक सभा के दौरान इमरती देवी को आइटम कह कर संबोधित किया. इस पूरे ही मामले में प्रदेश की सियासत जमकर गर्मा गई है. बीजेपी नेता लगातार इसे महिला का अपमान कह कर कमलनाथ पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इंदौर के अनुसूचित जाति मोर्चा ने इस पूरे मुद्दे को भुनाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जला दिया.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव की शुरुआत हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार एक-दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कह कर एक सभा में संबोधित कर दिया. इस पूरे ही मुद्दे को लेकर बीजेपी एकदम से कमलनाथ पर आत्मक रूप में प्रहार कर रही है और जितने भी बीजेपी के लीडर हैं, वो जमकर कमलनाथ पर जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के अनुसूचित जाति मोर्चा ने इंदौर के टॉवर चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जला दिया.