मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संडे को खुला रहेगा इंदौर जू, सैलानी कर सकेंगे तफरी - indore news

अब इंदौर का कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय सैलानियों के लिए रविवार को भी खुला रहेगा.

Indore Zoo
इंदौर जू

By

Published : Feb 6, 2021, 11:03 PM IST

इंदौर। शहर और आसपास के सैलानियों के लिए जू-प्रबंधन और नगर निगम का एक खुशियों भरा फैसला लिया है. अब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय एक बार फिर अपनी पुरानी व्यवस्थाओं पर लौट रहा है. कोरोना महामारी के चलते नगर निगम और प्रबंधन ने जू संचालन को लेकर व्यवस्था में परिवर्तन किया था. लेकिन अब एक बार फिर जू के समय में बदलाव किया है.

प्रतिभा पाल, कमिश्नर नगर निगम

रविवार को खुला रहेगा जू

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय अब पुरानी व्यवस्था के अनुरूप रविवार को भी सैलानियों के लिए खुला रहेगा. कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद नगर निगम ने प्राणी संग्रहालय को खोलने का निर्णय लिया था. उसी दौरान प्राणी संग्रहालय को रविवार को बंद रखने के आदेश दिए गए थे. अब हालात सामान्य होने पर रविवार को सैलानियों के लिए कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय खुला रहेगा.

सोमवार को बंद रहेगा प्राणी संग्रहालय

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय अब सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को सैलानियों के लिए खुला रहेगा, जबकि पुरानी व्यवस्था के अनुसार प्राणी संग्रहालय सोमवार को सैलानियों के लिए बंद रहेगा. कोरोना महामारी के कारण व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया था, जिसके चलते प्राणी संग्रहालय रविवार को बंद रहता था. सोमवार को सैलानियों के लिए खुला रहता था. लेकिन अब रविवार को सैलानियों के लिए जू खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं.

रविवार को बंद होने के चलते दर्शक होते थे परेशान

छुट्टी के दिन बड़ी संख्या में सैलानी आसपास तफरी करने के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पर भी प्रति रविवार इंक्वायरी के लिए सैलानियों की बड़ी संख्या रहती थी. सैलानी लंबे समय से सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को प्राणी संग्रहालय खोलने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद अब प्रबंधन ने रविवार को प्राणी संग्रहालय खोलने का निर्णय लिया है, जिसके चलते अब आने वाले दिनों में रविवार को बड़ी संख्या में सैलानी संग्रहालय पहुंचकर तफरी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details